झज्जर: तापमान पहुंचा 47 पर, वकीलों ने लगाया आइसक्रीम का भंडारा

झज्जर: तापमान पहुंचा 47 पर, वकीलों ने लगाया आइसक्रीम का भंडारा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: तापमान पहुंचा 47 पर, वकीलों ने लगाया आइसक्रीम का भंडारा


-जगह जगह लगाए जा रहे छबील व भंडारे

-गर्मी से राहत लिए भंडारे में एक हजार से अधिक लोगों ने खाई आईसक्रीम

झज्जर, 29 मई (हि.स.)। जिला में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। लोग गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। बुधवार को झज्जर में तापमान 46 डिग्री और बहादुरगढ़ में 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गर्मी से बचने के लिए दिन में बहुत कम लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। गलियां और सड़कें सुनसान रहती हैं। बाजारों में ग्राहकी बहुत कम रह गई है।

राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए लोग कई जगह छबील लगा रहे हैं। बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के सदस्य विक्रम छिल्लर व उनके साथी वकीलों ने अदालत परिसर के पास हनुमान मंदिर के पास आइसक्रीम का भंडारा लगाया। इसमें सैकड़ों वकीलों के अलावा सैकड़ों राहगीरों ने भी आइसक्रीम खाई। चिलचिलाती धूप से बनी करीब 46 डिग्री गर्मी में अनोखी पहल करते हुए बहादुरगढ़ विक्रम छिल्लर वकील ने सभी वकील साथियो व राहगीरों के लिए आईसक्रीम का विशाल भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्री श्री 1008 महंत सूर्यनाथ महाराज, भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा, भाजपा जिलाध्यक्ष झज्जर राजपाल शर्मा, भाजपा जिला मंत्री नरेश भारद्वाज व ऑटो मार्किट प्रधान रोहताश डागर आदि मौजूद रहे।

विक्रम छिल्लर ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह पर मीठे पानी का छबील, फल फ्रूट लगाया जाता हैं लेकिन बहादुरगढ़ के वकीलों द्वारा पहला अनोखा आइसक्रीम का विशाल भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व बार प्रधान राजेंद्र लोहचब, अशोक अहलावत, संदीप शर्मा, देव कौशिक, मुकेश सैनी व उमेद सिंह दहिया आदि वकील मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story