झज्जर: डीसी ने आमजन से अपने साथ-साथ बुजुर्गों का भी ख्याल रखने को कहा

झज्जर: डीसी ने आमजन से अपने साथ-साथ बुजुर्गों का भी ख्याल रखने को कहा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: डीसी ने आमजन से अपने साथ-साथ बुजुर्गों का भी ख्याल रखने को कहा


झज्जर, 27 मई (हि.स.)। शहर में सोमवार को अधिकतम 46 डिग्री और बहादुरगढ़ में 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। डीसी एवं जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले में आमजन को गर्मी व हीट वेव से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है और सभी को इसका पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आजकल गर्मी बहुत भयंकर है, ऐसे में स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कमजोर व बुजुर्गों का भी ध्यान रखें।

डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि बुजुर्गों को अधिक गर्मी होने पर दिन में कम से कम दो बार उनकी जांच करें। खासतौर पर जब बुजुर्ग अकेले हों, तब उनकी विशेष रूप से जांच व देख-रेख करें। उन्होंने बताया कि यदि कमजोर एवं बुजुर्ग लोग अधिक गर्मी महसूस कर रहे हैं, तो उनको ठंडक प्रदान करने की कोशिश करें। अगर वो बेचैनी महसूस कर रहे हैं तो उनको ठंडा पानी पिलाएं।

कमजोर वर्ग के लोग एवं बुजुर्गों को अधिक गर्मी लगने पर उनके शरीर को गीला करें व उनको ठंडे-ठंडे पानी से नहलाएं। उनकी गर्दन व बगलों में तौलिया रख दे ताकि उन्हें ठंडक मिले। उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर डाक्टर व एंबुलेंस को बुलाएंं। बुजुर्ग एवं कमजोर लोगों को कहें कि हमेशा अपने पास पानी की बॉटल रखें और अधिक गर्मी लगने व गला सूखने पर पानी पीएं। अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story