सोनीपत: भाजपा दस साल के काम बताए अगले वायदे ना गिनाए: अनुप दहिया
सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोक दल के सोनीपत लोकसभा उम्मदवार द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान अनुप दहिया ने कहा कि भाजपा दस साल के काम बताए अगले वायदे ना गिनाए। लेकिन भाजपा यह कहकर वोट नहीं मांग रही कि दस साल में किन-किन वायदों को पूरा किया है। केवल मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रही है। पहली गारंटी तो पूरी करें। वे गांव राजपुर में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
उनको युवाओं ने पूर्व एसपी अनुप दहिया को लड्डुओं से तोला। फूल मालाओं से उनका शानदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नौजवानों एक बात समझनी है कि मेहनत करो सिफारिश काम नहीं आएंगी लेकिन मेहनत साथ निभाएगी। राजनीति में भाजपा ने धोखा फरेब किया जो कहा उसके विपरित काम किए। किसानों पर, पहलवान बेटियों पर जो अत्याचार हुए उसे कोई भूल नहीं सकता। मैने तो खेत में हल चलाया है, अखाड़े में पसीना बहाकर कुश्ती करके पहचान बनाई है, अभी कुछ दिन पहले ही एसपी से रिटायर होकर आपकी सेवा में आ गया, लेकिन उनके भाजपा के पास दस साल में किए काम के बारे में कुछ भी बताने को नहीं है। विकसित भारत के झूठे वायदे की बजाए भाजपा यह बताए कि दस साल में किया क्या है?
विकसित भारत तभी बनेगा, जब हमारी सीमाएं मजबूत होंगी। सीमाएं फौजी से मजबूत होती हैं। फौज को ही गिरवी रख दिया। सैनिकों का चार साल का कार्यकाल किया जा रहा है। चार साल का अग्निवीर बना दिया। चार साल बाद बच्चा रिटायर हो जाएगा। न तो उसे पेंशन और न ही कोई अन्य सुविधा दी जाएगी। हरियाणा में बच्चों को फौज से रोजगार मिलता था। फौज के बाद जमीन से रोजगार चलता है। इस जमीन को ही पूंजीपतियों को देने के लिए काले कानून बना दिए। बिजेंद्र रापडिया, भूपेंद्र राठी आदि इनके साथ रहे। इनेलो समर्थकों ने अनुप दहिया का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।