सोनीपत: तहसीलदार बोले, 12 लाख रुपये का आबियाना जमा करवाओ...
सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र के किसानों पर नहरी पानी से सिंचाई करने की ऐवज में लगभग 12 लाख रुपए का आबियाना बकाया है। जिसकी रिकवरी के लिए नंबरदारों की मीटिंग लेकर नायब तहसीलदार ने नंबरदारों को दिशा- निर्देश दिए। बुधवार को लघु सचिवालय भवन की प्रथम बिल्डिंग में खरखौदा तहसील के अतंर्गत आने वाले सभी नंबरदारों की मिटिंग हुई।
नायब तहसीलदार अशोक कुमार गौतम ने बताया कि वर्ष 1999 से वर्ष 2024 तक करीब 12 लाख रुपये का आबियाना बकाया है। खेती के नहरी पानी की एवज में जो फीस ली जाती है, वह कई किसानों की बकाया है। नंबरदारों को बताया किया कि किस गांव का कितना बकाया है। तीन रुपए से लेकर 8000 रुपए तक का गांव में बकाया है। नंबरदारों ने अपील करते हुए कहा कि पहले चरण में तीन रुपए से 2000 रुपए तक के चालान बनवाए जाएं, ताकि किसानों को जागरूक करके उनका आबियाना जमा करवाया जा सके। नायब तहसीलदार ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नंबरदारों के सहयोग से आबियाना संबंधित चालान नंबरदारों को उपलब्ध कराए जाए। जो भी नंबरदार आए उसे तुरंत चालान बनाकर दें ताकि नंबरदार बैंक में पैसे जमा करवा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।