कैथल: एस.एस.बाल सदन सीनियर सैकेंड्री स्कूल में मनाया तीज उत्सव
कैथल, 6 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय चन्दाना गेट स्थित एस.एस. बाल सदन स्कूल में मंगलवार को तीज उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस.एस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग एवं प्राचार्य राज रानी गर्ग ने की।तीज उत्सव में आकर्षण केंद्र के रूप छोटे छोटे बच्चों के द्वारा हरियाणवी परिधान में आना रहा।
तीज के पावन अवसर पर मेहंदी प्रतियोगता,पंतंग उड़ाओ, झूला झूलना,पतंग सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने कहाँ भारत त्यौहारों का देश है और प्रत्येक त्यौंहार कुछ विशेष संदेश देता। उन्होंने कहा कि विद्यालय का इस तरह के कार्यक्रम करने के पीछे उद्देश्य छात्रों को अपनी संस्कृति और त्योहारों से रूबरू करवाना हैं। इस अवसर पर हिमांशु गर्ग, श्रेया गर्ग,कुसुम बिंदलिश, सपना सिंगला, तृप्ता शर्मा, पूजा सोनी, मधु, मोनिका सहारन, सोनम, पूजा,सिमरन, सुनिता जांगडा, पूजा शर्मा,मनिता, सुषमा सैनी, दीपिका सैनी, पिंकी सैनी मौजूद रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में रिया प्रथम रही
मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रिया कक्षा सातवीं व द्वितीय स्थान परी कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान यशिका सैनी कक्षा 12वीं व द्वितीय स्थान रिया कक्षा दसवीं ने प्राप्त किया।
रंग भरो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आध्विक कक्षा तीसरी व द्वितीय स्थान डोली कक्षा दूसरी तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान नव्या कक्षा चौथी व द्वितीय स्थान वंदना कक्षा पांचवी ने प्राप्त किया।
इन स्कूलों में भी मनाया गया तीज उत्सव
मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में प्राचार्य हरपाल सिंह की देखरेख में तीज महोत्सव मनाया गया। जाखोली अड्डा के राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल और किडजी स्कूल में भी तेज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। माता गेट स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।