सोनीपत: दिल्ली कूच को लेकर दहिया खाप दो फाड़
-कुछ कह रहे हैं जाएंगे तो कुछ कह रहे हैं नहीं जाएंगे
सोनीपत, 10 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा में भारतीय नौजवान किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान बेद प्रकाश गोपालपुर, प्रदेश महासचिव राज सिंह हलालपुर व जिला कोर कमेटी सदस्य देशपाल दहिया रोहणा ने शनिवार को संयुक्त रुप से एक वीडियो जारी करके कहा कि दहिया खाप के कुछ नुमांइदे ये कह रहे हैं कि 13 तारीख को दहिया दिल्ली नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं जाएंगे बहुत ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर व आदमी दिल्ली जाएंगे। जो लोग यह कह रहे हैं कि 13 तारीख को दहिया खाप से कोई नहीं जाएगा, वह बीजेपी के एजेंट है। उनकी बातों में कोई दम नहीं उनका कोई स्टैंड नहीं है। बहुत ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर दहिया खाप के जाएंगे। इससे पहले भी दहिया खाप द्वारा आंदोलनों में लंगर लगाए थे। हम सभी दहिया खाप के आदमी तन मन धन से अपने पंजाब के किसान भाइयों का दिल खोलकर साथ देंगे
जिला कोर कमेटी सदस्य देशपाल दहिया ने कहा कि एक आदमी दहिया खाप की ठेकेदारी ना ले। पहली बात तो यह है कि दहिया के लोग ऐसे शब्द कहने वाले व्यक्ति को अपना प्रधान ही नहीं मानते हैं। प्रदेश महासचिव राज सिंह हलालपुर ने कहा कि सभी किसान मजदूरो एक साथ इकट्ठा होकर निर्णय लिया है कि सभी साथी अपने ट्रैक्टरों में तेल डलवा कर पूरी तरह से तैयार हैं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में 13 तारीख को किसान ट्रेक्टर लेकर तैयार खड़े रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।