झज्जर: संदिग्ध आवागमन पर कड़ी निगरानी के लिए 12 नाका टीमें गठित
-जिले में स्थापित नाकों पर गहन जांच कर रही टीमें
झज्जर, 7 अप्रैल (हि.स.)। निष्पक्ष व स्वतंत्र लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के मद्देनजर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा रविवार को 12 नाका टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें जिला की सीमाओं पर अवैध शराब, मतदान प्रभावित करने वाली संदिग्ध वस्तुओं व अधिक मात्रा में नकदी पर पैनी नजर रखेंगी। नाका टीमों को निर्देश हैं कि गैर कानूनी गतिविधि पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एआरओ को सूचित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि के खिलाफ तुरंत प्रभावी एक्शन लेने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 12 नाका टीमों का गठन किया गया है जिनमें पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे। यह टीमें जिला की सीमाओं के अलावा अन्य चिह्नित नाकों पर तैनात होगी और चुनाव प्रभावित वाली संदिग्ध वस्तुओं के आवागमन, कैश व नकदी आदि पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि नाका टीमें जिले भर में वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा एसएसटी व एफएसटी उड़नदस्ते भी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन तंत्र स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।