हिसार : महिला को पीटता रहा पति, पुलिस बनाती रही वीडियो

हिसार : महिला को पीटता रहा पति, पुलिस बनाती रही वीडियो
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : महिला को पीटता रहा पति, पुलिस बनाती रही वीडियो


डायल 112 की टीम पर बीच बचाव न करने का आरोप

हिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस का स्लोगन सेवा, सुरक्षा व सहयोग का है, लेकिन यहां के टिब्बा दानाशेर में पुलिस का अलग रूप सामने आया है। यहां पर एक महिला को उसका पति पीटता रहा और डायल 112 के कर्मचारी बीच-बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते नजर आए।

मामला टिब्बा दानाशेर क्षेत्र का है। अस्पताल में उपचाराधीन महिला ज्योति का कहना है कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। 11 अप्रैल को उसके पति सज्जन ने चाय मांगी तो उसने कहा कि वह थकी हारी आई है, थोड़ा आराम करके चाय बना देंगी। इसी बात पर पति ने बेरहमी से उसकी धुनाई कर दी। उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके हाथ पर दांतों से काटने के निशान भी हैं। तब उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मगर पुलिस ने आगामी कार्रवाई नहीं की। वह बेटे के साथ भिवानी में मायके चली गई।

ज्योति ने बताया कि वह शनिवार को अपनी मां कौशल्या व सात वर्षीय बेटे लक्ष्य के साथ भिवानी से यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उसने डायल 112 पर संपर्क कर मामला बताकर अपने कपड़े व सामान लाने के बारे में मदद करने को बोला। महिला के अनुसार वे टिब्बा दानाशेर स्थित घर में पहुंचे। वह कपड़े उठाने लगी, तभी पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और दोनों हाथों पर दांतों से काट खाया। सास व एक अन्य महिला ने उसकी मां के साथ मारपीट की। डायल 112 के पुलिस कर्मी बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाने लगे। महिला ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद सोमवार दोपहर तक पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किए हैं। महिला ने बताया कि उसका पति प्राइवेट अस्पताल में जॉब करता है। वह उसके साथ मारपीट कर मायके वालों से पैसे लाने की डिमांड कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story