हिसार : ऑनलाइन डायरी भरने के आदेश पर भडक़े अध्यापक

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जताया रोषहिसार, 16 अप्रैल (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आह्वान पर ऑनलाइन डायरी भरने के फैसले के खिलाफ अध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया। संघ के जिला प्रधान प्रमोद कुमार के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव विनोद कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग ने अध्यापकों को ऑनलाइन डायरी भरने का आदेश जारी करना अध्यापकों को शिक्षण कार्य से दूर रखने की साजिश है।प्रदर्शनकारी अध्यापकों को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान प्रभु सिंह ने बुधवार को कहा कि आज तक के सभी शिक्षा आयोग, शिक्षा नीतियां, विद्वान, शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षा समाजशास्त्र व शिक्षण शास्त्र यह कहते आए हैं कि जब तक शिक्षक को बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय समुदाय तथा वहां की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिस्थितियों की गहन समझ नहीं होगी, तब तक शिक्षा की बाधाओं को पहचाना नहीं जा सकता। जब तक बाधाओं को पहचाना नहीं जाएगा, तब तक उन्हें दूर भी नहीं किया जा सकेगा। इन बाधाओं की पहचान के लिए शिक्षक को पर्याप्त समय चाहिए होता है। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षा के औपचारिक ढांचे में भी शिक्षक-बच्चों को जितना संभव हो, अनौपचारिक होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि उल्लास का हाल हमारे सामने है। कितनी फोटो-वीडियो ऑनलाइन करवाई गईं, शिक्षकों का समय-संसाधन झोंके गए, परिणाम मात्र कागजी हैं, व्यवहार में शून्यता है, जो टूटने का नाम नहीं ले रही। इसलिए सभी शिक्षक चाहते हैं कि अध्यापकों को फालतू के कामों में न उलझाकर सिर्फ पढ़ाने दिया जाए, ताकि हम बच्चों का भविष्य बना सकें। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक हिसार के प्रधान ओमप्रकाश माल ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाए गए कर्मचारियों के साथ सरकार ने बड़ा धोखा किया है। चुनाव से पहले 58 साल तक की सेवा सुरक्षा देने के नाम पर छलावा किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का पक्का करने व हरियाणा कौशल रोजगार निगम का भंग करने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ 20 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेगा।प्रदर्शनकारी अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगाए गए शिक्षकों को हटाना सरकार के शिक्षा विरोधी रवैये को दर्शाता है। प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार, राज्य उपाध्यक्ष अलका, राज्य ऑडिटर पवन कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला कोषाध्यक्ष जयबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, विजय कुमार, विरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, नरेंद्र कुमार, नरेश नरवाल, लीलूराम, संदीप कुमार, रामपाल व अजय कुमार आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर