सोनीपत: शिक्षकों ने शिष्य बनकर सीखे निपुण होने के सूत्र

सोनीपत: शिक्षकों ने शिष्य बनकर सीखे निपुण होने के सूत्र
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शिक्षकों ने शिष्य बनकर सीखे निपुण होने के सूत्र


-प्राथमिक अध्यापकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

सोनीपत, 2 मई (हि.स.)। खरखौदा में गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालय में निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम के विस्तारीकरण के अंतर्गत चल रहे सत्र के लिए प्राथमिक अध्यापकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें शिक्षकों ने शिष्य बन कर निपुण होने के सूत्र सीखे हैं।

बीईओ सुजाता खत्री ने अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र व निपुण होने पर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों से कहा कि शिक्षक कुशल और प्रतिभावान होता हैं। अपने शिष्यों को स्वयं से भी अधिक प्रतिभावान बनाना चाहिए। डाइट बीसवां मील से पर्यवेक्षण जैसमीन कौर ने दोनों सत्रों का निरीक्षण किया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

प्रशिक्षण में किरण डारोलिया, सविता, कविता, स्नेहलता व संजीव रावल ने की-रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने-अपने विषय की बारीकियों से अध्यापकों को अलग-अलग तौर-तरीकों से परिचित कराया। सभी अध्यापकों के समूह बनाकर समय-समय पर अनेक गतिविधियाँ कराई गई। अध्यापकों ने कहा कि समय-समय पर इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ नई-नई तकनीकों और नवाचारों को जानने का भी अवसर मिले। कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार, सचिन बत्रा, राजेश कुमार, हरिओम, सतपाल, सीमा, नीना, कविता, डॉ निशा, सुमन, रीना, किरण, मनीष आदि सहयोगी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story