गुरुग्राम विवि में पींग पर झूल शिक्षिकाओं ने मनाई तीज

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम विवि में पींग पर झूल शिक्षिकाओं ने मनाई तीज


-घेवर और सुहाली बांटकर एक दूसरे को तीज की बधाइयां दीं

गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण विभाग की ओर से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में पेड़ पर झूला डाला गया, जिसमें तीज के गीतों के साथ झूला झूलकर शिक्षकों एवं छात्राओं ने तीज महोत्सव मनाया।

सभी ने बारी-बारी एक-दूसरे को झूला-झुलाया। घेवर और सुहाली बांटकर एक दूसरे को तीज की बधाइयां दीं। विभिन्न विभागों के छात्रों ने हरियाणवी लोकगीत गाकर उत्सव के माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे। कुलपति ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह के आयोजनों से न केवल परंपराओं को संरक्षित किया जा सकता है, बल्कि यह उत्सव विशेष रूप से जीवन में नई उमंग लेकर आता है। इस मौके पर डॉ. सुभाष कुंडू, डॉ अमरजीत कौर, डॉ. कोमल, डॉ. राकेश योगी समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story