शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी व भविष्य के निर्माता : विनोद छोकर

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी व भविष्य के निर्माता : विनोद छोकर


गुजवि में'दीक्षा-आरंभ : स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ

हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सौजन्य से 'दीक्षा-आरंभ : स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ मंगलवार को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया ने की।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय का नया विभाग है। भविष्य के शिक्षकों का विश्वविद्यालय में स्वागत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी होते हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि इस विश्वविद्यालय से निकलने वाले विद्यार्थी श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी शिक्षाएं दें। वे न केवल ज्ञानवान हों, बल्कि समाज तथा राष्ट्र के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए अपने विद्यार्थियों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में आने वाले नव आगंतुक विद्यार्थियों का सौभाग्य है कि वे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। इस विश्वविद्यालय का विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा हैं। विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स स 124 है, जो इस क्षेत्र में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

डीन एकेडमिक अफेयर्स ने नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का अधिक से अधिक प्रयोग करके शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करें तथा विश्वविद्यालय की विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ उठाते हुए खुद को कौशलयुक्त तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करें।

प्रो. वंदना पूनिया ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों व सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

उद्घाटन सत्र के बाद पहले सत्र में विद्यार्थियों को गुरु जम्भेश्वर जी महाराज व उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को युवा तथा खेल गतिविधियों के साथ-साथ एनएसएस व एनसीसी के बारे में बताया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों, रैडक्रॉस तथा महिला सुरक्षा व वैल बींगस के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को पुस्तकालय की गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा सायं के सत्र में पुस्तकालयों तथा खेल परिसर का दौरा करवाया गया। बुधवार को विद्यार्थी शिक्षकों से सीधा संवाद करेंगे जबकि गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story