फतेहाबाद: ऑनलाइन लैपटॉप मंगाने के नाम सरकारी टीचर से हजारों की ठगी
फतेहाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। ऑनलाइन लैपटाप मंगाने के नाम पर एक सरकारी अध्यापक साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने क्यूआर कोड के जरिए टीचर से 50 हजार रुपये ठग लिए। मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बनमंदौरी निवासी देवीलाल ने कहा है कि वह गांव पीलीमंदौरी के सरकारी स्कूल में अध्यापक है। 29 मार्च को वह फेसबुक चला रहा था और उसे लैपटॉप की आवश्यकता थी। उसने फेसबुक पर लैपटॉप की एड देखी जिसमें लैपटॉप बिकाऊ होने के बारे में लिखा था। जब उसने वहां दिए गए नंबर पर बात की तो उसने अपना नाम विकास पटेल बताया। बातों में वह उसके झांसे में आ गया। देवीलाल ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने उसके व्हाटसअप पर क्यूआर कोड भेजा, जिस पर उसने ऑनलाइन 50 हजार 139 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैमेंट करने के बावजूद उसे कोई लैपटॉप नहीं मिला। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब भट्टूकलां पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।