फतेहाबाद: संविधान को बदलने का षड्यंत्र रचने वालों को सबक सिखाए जनता : सैलजा

फतेहाबाद: संविधान को बदलने का षड्यंत्र रचने वालों को सबक सिखाए जनता : सैलजा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: संविधान को बदलने का षड्यंत्र रचने वालों को सबक सिखाए जनता : सैलजा


फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि न तो मैं जुमलेबाज हूं और न ही कांग्रेस कभी खोखले वादे करती है। राहुल गांधी व खड़गे ने कांग्रेस की ओर से युवाओं को न्याय दिलाने का वादा किया है, जिसमें पक्के रोजगार से लेकर स्टार्ट अप तक सब शामिल रहेंगे। वे शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान के तहत टोहाना विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में सभाओं को संबोधित कर रही थी।

कुमारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में युवा न्याय के तहत साफ कहा है कि 30 लाख युवाओं को सरकार बनते ही तुरंत नौकरी देंगे। युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है। कानून बनाकर पेपर लीक से मुक्ति दी जाएगी। नए-नए आइडिया को प्रोत्साहन देने के लिए 5 हजार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा। सेना की अग्निवीर योजना बंद करके पुरानी भर्ती योजना चालू की जाएगी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। किसी न तरह लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। जिस तरह सभी धर्मों के अपने-अपने प्रमुख ग्रंथ हैं, वैसे ही देश का ग्रंथ संविधान है, जो हमें बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबडेकर की कलम से मिला। उसको बदलने का षड्यंत्र मोदी व भाजपा रच रहे हैं, जिसका खुलासा खुद इनके उम्मीदवारों ने ही किया है। अगर हम उसे बचाने में कामयाब हो गए तो ही आप सभी की बूझ होगी। इस दौरान पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक कामरेड हरपाल सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, कामरेड हरपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निशान सिंह, जयपाल सिंह लाली, बलविंदर सिंह ठरवी, कृष्ण नांगली, रमेश डांगरा, बलदेव सिंह दादीवाल, काशीराम, हरपाल सिंह बुडानिया, सुरेंद्र लेगा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story