हिसार : नकाबपोश बदमाशों ने दुकान संचालक पर किया हमला

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नकाबपोश बदमाशों ने दुकान संचालक पर किया हमला


हमले में दो घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में सामान्य बस स्टेंड के सामने स्थित एक टी स्टॉल पर दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार व उसके छोटे भाई पर लाठी व डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। हमलावर युवकों ने दुकानदार भाइयों को घायल किए जाने के बाद दुकान में रखे सामान को इधर उधर फेंक काउंटर को तोड़ डाला और मौके से फरार हो गए।

हमलावरों के जाने के बाद डायल 112 पर फोन किया गया जिस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा घायल दुकानदार को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायल टी संचालक दयानंद धवन के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में दुकानदार 65 वर्षीय दयानंद वधवा ने बताया कि उनकी बस स्टेंड के सामने अशोका टी स्टॉल के नाम से चाय की दुकान हैं। जहां वे चाय के अलावा अन्य सामान बेचते हैं। दयानंद ने बताया कि बुधवार देर रात अपने छोटे भाई 57 वर्षीय अशोक के साथ दुकान पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान 2-3 नकाबपोश युवक अपने हाथों में डंडे लिए उनकी दुकान में आ घुसे और उन्होंने आते हम दोनों पर हमला कर दिया जिसमें हम दोनों भाई घायल हो गए।

दयानंद ने बताया कि उन्हें घायल करने व दुकान में तोड़फोड़ के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसके छोटे भाई अशोक ने घटना की सूचना डायल 112 और परिजनों को दी। सूचना के उपरांत डायल 112 की टीम व दयानंद का बेटा धीरज वधवा मौके पर पहुंचा और घायलों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। दयानंद वधवा ने बताया कि उनका किसी से कोई भी झगड़ा नहीं था और ना ही दिन में किसी से कहासुनी नहीं हुई और ना ही उनकी किसी प्रकार की कोई रंजिश है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story