समाजसेवी जगदीश तायल ने किया हिसार से चुनाव लडऩे का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
समाजसेवी जगदीश तायल ने किया हिसार से चुनाव लडऩे का ऐलान


हिसार में भरपूर विकास कराना ही प्राथमिकता : जगदीश तायल

हिसार, 21 अगस्त (हि.स.)। समाजसेवी जगदीश तायल ने हिसार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तायल परिवार वर्षों से ही समाजसेवी करता रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वे सक्रिय राजनीति में अपना भाग्य अजमाएंगे।

जगदीश तायल बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी पार्टी से उन्हें ऑफर आया तो वे पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं अन्यथा वे आजाद उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार में बेसहारा पशु, जाम की समस्या, बसों की कमी, सडक़ों की दुर्दशा, सीवरेज, पानी आदि की विकराल समस्याएं हैं। हिसार की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे इन सभी समस्याओं को दूर करने के अलावा हिसार में पूर्ण विकास कार्य करवाएंगे।

मेयर पद का चुनाव लड़ चुके और शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े जगदीश तायल ने कहा कि अभी किसी पार्टी से कोई तय नहीं हुआ है, लेकिन जन भावनाओं के कारण वे समाजसेवा के साथ राजनीति में भी सेवा करना चाहते है। पाबड़ा गांव के ऐतिहासिक व पुराने मंदिर की जिम्मेवारी संभाल रहे जगदीश तायल ने कहा कि उन्हें छतीस बिरादरी का पूर्ण समर्थन हासिल है। इस अवसर पर रामसिंह फौजी, गंगाधर बंसल, रजनीश यादव, रविन्द्र दलाल, सुमित राड़ा, जितेन्द्र वर्मा, कमल पुरोहित, जगदीश सैनी, सत्यनारायण तायल आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story