यमुनानगर: गांव टापू माजरी के लोगों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
-बूथ पर नही पहुंचा एक भी मतदाता
-कई दशकों से पुल बनाने की ग्रामीण कर रहें है मांग
-आज भी नाव के सहारे शहर में आते-जाते है ग्रामीण
-सात किलोमीटर के सफर को 40 किलोमीटर से घूमकर आना पड़ता है शहर में
यमुनानगर, 25 मई (हि.स.)। कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग पूरी न होने के विरोध यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गाव टापू माजरी के लगभग 500 मतदाताओं ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिले के प्रशासनिक अधिकारी इसको लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे पर फिर भी दोपहर बाद तक मतदान शुरू नही हो सका। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पुल निर्माण नहीं होगा, तब तक वें इसी तरह से आगे भी अपना बहिष्कार जारी रखेंगे।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव बीपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग उनकी दशकों साल पुरानी है। यहां से गांव के लोगों को यमुनानगर शहर में आने-जाने के लिए सात किलोमीटर की जगह 40 किलोमीटर घूमकर लंबा सफर प्रतिदिन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले ही लोगो ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था। इसी के चलते गांव में आज बूथ पर कर्मचारी भी आए लेकिन कोई भी मतदाता वोट डालने के लिए नहीं आया। दोपहर दोपहर 3 बजे तक बूथ खाली पड़े रहे और एक भी वोट नहीं डाली गई। हालांकि जिला अधिकारी भी जनता को मनाने के लिए भी गए लेकिन कोई भी वोट डालने के लिए नहीं आया।
गौरतलब है कि यमुना पर पुल बनाने का मुद्दा गांव के लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। लेकिन पुल न बनने के कारण जनता नाराज है। पुल न बनने के कारण लोगों को लंबा रास्ता तय कर आना पड़ता है या फिर उन्हें यमुना नदी का रास्ता नाव में तय करना पड़ता है।
गांव के लोगों कहना है कि कई बार तो यमुना नदी में नाव में ही महिला की डिलीवरी भी हो चुकी है। बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर भी शहर में आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।