यमुनानगर: रादौर के मंदिर में वृद्ध महंत की अज्ञात हमलावर ने की निर्मम हत्या
यमुनानगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सांगीपुर पुलिस नाके पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के वृद्ध महंत राजाराम (75) निवासी रादौर की अज्ञात हमलावरों ने डंडों व ईंटो से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
रादौर पुलिस थाना के जांच इंचार्ज अनंतराम ने बताया कि मृतक सांगीपुर पुलिस नाके पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के वृद्ध महंत राजाराम (75) निवासी रादौर की किसी अज्ञात हमलावरों ने डंडो व ईंटो से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के समय महंत मंदिर में अकेला था। हत्या सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और इस बारे अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया और अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।