सोनीपत: साधना स्थली पहुंचे तमिलनाडू के राज्यपाल
सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र के गांव झिंझौली स्थित साधना स्थली में संचालित किए जा रहे कार्यक्रम के समापन सत्र में रविवार को तमिलनाडू के राज्यपाल आरएन रवि शामिल हुए। साधना स्थली पहुंचने पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।
खरखौदा के गांव झिंझौली में साधना स्थली पर भाजपा और संघ के लोगों की बैठक में रविवार को पहुंचे थे लेकिन मीडिया और बाहर के अन्य लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया था। आयोजित किए गए कार्यक्रम में भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रही। यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल आरएन रवि ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।