मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने की लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की बात : कैप्टन भूपेन्द्र
प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम हर नागरिक को देता प्रेरणा
जिले में हर बूथ पर देखा व सुना गया मन की बात कार्यक्रम
हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रेरणा देने वाला होता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के हर मेहनतकश वर्ग की तारीफ करते हैं और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की बात करते हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देख व सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशवासियों ने खादी खरीदने व पहनने की अपील की। इससे पहले खादी का प्रचलन कम हो गया था, जिससे देश के किसानों, बुनकरों व दुकानदारों के कामकाज पर विपरीत प्रभाव पड़ा लेकिन केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद खादी को बढ़ावा देने वाले कार्य किए गए, जिससे देश में खादी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के अन्य मेहनतकश वर्गों का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ऐसे मेहनतकश वर्ग को हर तरह की सहायता दे रही है।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम जिले में हर बूथ पर देखा व सुना गया। कार्यकर्ताओं ने मन लगाकर इस कार्यक्रम को सुना व इसे प्रेरित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।