सोनीपत: महिलाओं व बच्चों वाले अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई करें: मंडलायुक्त संजीव वर्मा

सोनीपत: महिलाओं व बच्चों वाले अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई करें: मंडलायुक्त संजीव वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: महिलाओं व बच्चों वाले अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई करें: मंडलायुक्त संजीव वर्मा


सोनीपत: महिलाओं व बच्चों वाले अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई करें: मंडलायुक्त संजीव वर्मा


-सरकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पंहुचाना प्राथमिक दायित्व

-किसी कारणवश पढ़ाई छोडने वाले गरीब बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाएं

सोनीपत, 8 फरवरी (हि.स.)। रोहतक मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस तेजी करे कार्रवाई करें, ताकि महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगाया जा सके। वर्तमान समय में साइबर ठगी को लेकर भी अनेक मामले सामने आ रहे हैं, जिसको रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं ताकि साइबर ठगी का शिकार न हों। यह बात उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, सरकार द्वारा शुरू की गई लोक हितैषी नीतियों व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की प्रगति के साथ समीक्षा बैठक की।

आयुक्त ने कहा कि इसी वर्ष लोकसभा व विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू हो जाएगी। कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिकता दायित्व है। आयुक्त ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को चिन्ह्ति करें, किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। उनका स्कूलों में दाखिला करवाएं शिक्षा के अभाव में न रहे सके। कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम की रोकथाम व जागरूकता, नशावृति के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने, रेवेन्यू कोर्ट केसों के समयबद्ध तरीके से निपटान, चिह्नित अपराधों की मजबूती से पैरवी करना, मुख्यमंत्री घोषणाएं, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीडीएस स्कीम के तहत राशन वितरण, फसल खराबे का मुआवजा वितरण, एससी-एसटी एक्ट के मामलों की सुनवाई व पैरवी, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं, सीएम विंडो पोर्टल, जनसंवाद, मनरेगा स्कीम सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि उनके व अन्य राजस्व अधिकारियों के कोर्ट में आने वाले केस की लगातार समीक्षा कर उनका जल्द से जल्द निपटान किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उनके द्वारा बैठक में रखे गए सभी बिंदुओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है ताकि ये सभी कार्य समय सीमा में पूरे हो सकें। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुशील कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story