सोनीपत: महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें: विधायक सुरेन्द्र
-मानवता के लिए प्राणों की आहूति देने में गुरू श्री तेग बहादुर अद्वितीय
सोनीपत, 17 दिसंबर (हि.स.)। विधायक सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि विश्व में मानव धर्म के आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु श्री तेग बहादुर साहब अद्वितीय हैं। गुरू श्री तेग बहादुर प्रथम गुरु नानक जी द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करते रहें। विधायक सुरेन्द्र पंवार रविवार को गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी समागम के अवसर पर सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी गुरूद्वारा साहब में सांध-संगत को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरु का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिए, मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर यह बलिदान था। धर्म उनके लिए सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन विधान का नाम था। इसलिए धर्म के सत्य शाश्वत मूल्यों के लिए उनका बलि चढ़ जाना वस्तुत: सांस्कृतिक विरासत और इच्छित जीवन विधान के पक्ष में एक परम साहसिक अभियान था। बलिदान की यह एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक घटना रही। उन्होंने कहा कि यह गुरुजी के निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता और नैतिक उदारता का उच्चतम उदाहरण था। गुरु जी मानवीय धर्म एवं वैचारिक स्वतन्त्रता के लिए अपनी महान शहादत देने वाले एक क्रान्तिकारी युग पुरुष थे। नवम पताशाह गुरू श्री तेग बहादुर जी भी ऐसे ही बलिदानी थे। गुरू जी ने दूसरों के अधिकारों एवं विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। हमें ऐसे महापुरूष के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है। सरदार भगवंत जम्बल, सरदार परमजीत सिंह, जसबीर, तजेंद्र, इद्रपाल सहित साध संगत उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।