सोनीपत: ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा यूनिक आईडी: रमेश कुमार

सोनीपत: ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा यूनिक आईडी: रमेश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा यूनिक आईडी: रमेश कुमार


सोनीपत: ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा यूनिक आईडी: रमेश कुमार


सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। शहर के हजारों ई-रिक्शा चालक सोमवार को सेक्टर-26 स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के नेतृत्व में ट्रैफिक सहायक आयुक्त रमेश कुमार जागलान को ज्ञापन सौंप कर बिना रजिस्ट्रेशन वाली ई-रिक्शा चालकों के समाधान करने का आग्रह किया।

सहायक पुलिस आयुक्त ने समस्या के समाधान के लिए बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों को एक फॉर्म दिया जायेगा, जिसमें रिक्शा मालिक और रिक्शा चालक की पहचान का प्रूफ लगाया जायेगा। इसी आधार पर रिक्शा की यूनिक आईडी पुलिस द्वारा बनाई जाएगी, ताकि दुर्घटना के दौरान रिक्शा चालक की पहचान हो सके। रिक्शा चालकों को सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह सकारात्मक पहल की है।

राजीव जैन ने बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों एवं मालिकों को एक सप्ताह के अंदर फॉर्म भरकर ट्रैफिक थाने में जमा करवाने होंगे। पहले ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं होता था, इसलिए कोई बिल संभाल कर नहीं रखता था। इनका रोजगार बंद न हो, इसलिए शपथ पत्र के आधार पर इनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इस मौके वेद सैनी, दिना नाथ, जोगेंद्र झा, सोनू, राकेश अग्रवाल, संदीप शर्मा, भीमसेन, संजय सैनी,नवीन मलिक, कृष्ण पाल सिंह, केशव दहिया, सरताज, दीप।, विनोद मिश्रा, प्रमोद मिश्रा आदि हजारों ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story