सोनीपत: गन्नौर-गोहाना के 20 गांवों में निकाली श्री राम की झांकी
-सही मायने में आजादी 22 जनवरी को मिली: श्रीमहंत राजेश स्वरुप
-500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम अपने घर वापस पहुंचे: तीर्थ राणा
सोनीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। सिद्धपीठ सतकुंभा तीर्थ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरुप महाराज ने सोमवार को कहा कि सही मायने में आजादी 22 जनवरी को मिली है। इससे पहले हिन्दुओं पर मुगलों ने अत्याचार किया, फिर अंग्रेज आए उन्होंने देश को विभाजित किया लेकिन आजाद भारत की सुगंध तो वास्तव अब आई है। यह बात उन्होंने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा की ओर से निकाली जा रही श्रीराम जी की झांकी यात्रा में कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस संकल्प के साथ सनातन धर्म की ध्वज पताका को फहराया है। इससे पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। सही मायने में हिन्दुत्व के रक्षक के रुप में काम शुरु किया गया यही वास्तविक भारत है। श्री राम मन्दिर की झांकी के आयोजक रविवार को सतकुंभा तीर्थ पर रात्रि विश्राम किया। ग्रामीणों ने पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरुप महाराज के साथ सूरज शास्त्री, स्वामी सत्यवान, ब्रह्मपाल छौक्कर, जनेश्वर, अमन शास्त्री, पुष्प शर्मा, सुमित शर्मा, सोमबीर शास्त्री व सरपंच जगबीर छौक्कर ने यात्रा में शामिल सुरेश विस्तारक, देवेंद्र कादियान, यात्रा संयोजक तीर्थ राणा, विधान सभा गोहाना, कमल राणा का स्वागत किया। यह यात्रा खेड़ी गुज्जर से अटायल, आहुलाना, बली कुतुबपुर, सरढाणा, पुगथला, बजाना खुर्द, बजाना कलां, मोई माजरी, भादी, रोलद, सरगथल, कासंडा, कासंडी, ककाणा, खानपुर, शामड़ी, चिढाणा, दुराणा से होती हुई गांव जवाहरा पहुंची।
यात्रा के संयोजक तीर्थ सिंह राणा ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम अपने घर वापस पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ संकल्प की वजह से मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। झांकी यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों के अलावा रामभक्त मौजूद रहे। जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया महिलाओं ने श्रीराम की आरती उतारी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा को श्री राम मन्दिर की मूर्ति दे कर सम्मानित किया इस एससीबीसी वित निगम हरियाणा सरकार के निदेशक रविन्द्र दिलावर, गांव के सरपंच देवेंद्र सरोहा जगबीर नेहरा, धर्मवीर, कुलदीप नेहरा आशीष पंवार, डा. जगबीर मलिक आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।