सोनीपत: भगवान श्री राम मंदिर की झांकी खरखौदा पहुंची

सोनीपत: भगवान श्री राम मंदिर की झांकी खरखौदा पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भगवान श्री राम मंदिर की झांकी खरखौदा पहुंची


सोनीपत, 3 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा की अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम के मंदिर की झांकी खरखौदा के गांव फरमाना पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं, राम भक्तों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया।

अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 28 जनवरी से तीर्थ राणा ने कुंडली क्षेत्र से यात्रा प्रारंभ की थी। इसके बाद राई ,गन्नौर, बरोदा, गोहाना से होते हुए शनिवार को खरखौदा हल्के में प्रवेश किया। फरमाना,सिलाना, सिसाना, खरखौदा, गोपालपुर, रामपुर सोहटी, कुंडल आदि स्थानों से गुजरने के बाद रात्रि विश्राम झिंझोली रखा गया है। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा फूल बरसाए जा रहे हैं और प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे जा रहे हैं।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का कहना है कि जहां-जहां से भगवान श्री राम के मंदिर की झांकी निकली है। वहां उन्हें भगवान श्री राम के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा देखने को मिली है। यह झांकी सोनीपत जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। रविवार को सोनीपत के गीता भवन चौक पर समापन किया जाएगा। भाजपा नेता रविंद्र दिलावर, गुलशन ठेकेदार, पूर्व चेयरमैन राजवीर दहिया, जिला पार्षद मनजीत भोला, हरिओम कौशिक इंदरगढ़, सुनील पांचाल, विजेंद्र चोटीवाला व अन्य कार्यकर्ता यात्रा में शामिल रहे। तीन केकेडी एक फोटो। भगवान श्री राम मंदिर की झांकी को लेकर ट्रैक्टर चलाते तीर्थ राणा

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story