सोनीपत: खरखौदा में हुई टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
-पहले मैच में मैन ऑफ द मैच संजय दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच वार्ड 3 की टीम से मोहित रहे
सोनीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा में रविवार को बिरला स्कूल के खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई। जिसमें पहला मुकाबला वार्ड 4 और वार्ड 10 की टीम के बीच हुआ। वार्ड 10 की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 4 की टीम ने 20 ओवर मे 6 विकट खोकर कुल 224 रन बनाए। वार्ड 10 की टीम ने 17 ओवर मे 76 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब संजय को दिया गया। दूसरा मैच वार्ड 1 व वार्ड 3 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड 3 की टीम ने वार्ड 1 को 34 रन से हराकर टुर्नामेंट से बाहर कर दिया। वार्ड 3 की टीम ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 3 की टीम ने 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए, वार्ड 1 की टीम 127 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच मे मैन ऑफ द मैच वार्ड 3 की टीम से मोहित को दिया गया । जिसने 34 गेंद मे नाबाद 50 रन बनाए व शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए। मैच के दौरान चारों वार्डों के मेंटोर डॉ अनिल दहिया, वनदीप जेतली, राजेंद्र सैनी व कुलदीप दहिया ने टीम का हौसला बढ़ते हुए विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रयास संगठन अध्यक्ष व आयोजक नवीन दहिया ने कहा कि इन मैचों मे जीत या हार के मायने नही है। इतनी ऊर्जा और जज्बे के साथ जो लोग अपने व्यस्त जीवन मे समय निकाल कर मैदान पर आए वो सबसे अनोखी और महत्वपूर्ण बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।