यमुनानगर: नमो और मनो के प्रयासों से व्यवस्था में परिवर्तन हो रहा है: घनश्याम दास अरोड़ा

यमुनानगर: नमो और मनो के प्रयासों से व्यवस्था में परिवर्तन हो रहा है: घनश्याम दास अरोड़ा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: नमो और मनो के प्रयासों से व्यवस्था में परिवर्तन हो रहा है: घनश्याम दास अरोड़ा
















-- हर जरूरतमंद को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

-2047 तक भारत को विकसित बनाने का लिया संकल्प,

-शहर में पहुंची भारत विकसित यात्रा का भव्य स्वागत

यमुनानगर,13 जनवरी (हि.स.)। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहर में पहुंचने पर शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। शनिवार को नगर निगम के वार्ड नंबर-10-11 में चिट्टा मंदिर रोड स्थित संत शीतल गिरी विद्या मंदिर स्कूल व वार्ड नंबर-15 के विजय कॉलोनी पार्क में जनसंवाद कार्यक्रम हुए। दोनों स्थानों पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि व निवर्तमान मेयर मदन चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक अरोड़ा व अन्य अतिथियों ने योजनाओं की जानकारी लेने, पीएमएवाई, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से काफी लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं को लाभ दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को अब घर बैठे ऑनलाइन सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। अब लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं। सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नमो व मनो के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है। उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना आदि की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुचे। इस मौके पर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story