जींद: राज्य व राष्ट्रीय मार्गों पर तुरंत प्रभाव से बंद होंगे अवैध कट
जींद, 30 जून (हि.स.)। एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध नियमित चाक चैबंद होने चाहिएं, ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य या राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों का तुरंत बंद करवाना सुनिश्चित करें। एडीसी विवेक आर्य सोमवार को एडीसी कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
इस मौके पर एंजेडे में शामिल सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे पर पुलिस व संबंधित विभाग नियमिति रूप से पेट्रोलिंग करते रहें। अगर कोई वाहन ओवर स्पीड मिलता है तो उसका तुरंत नियमानुसार चालान करना सुनिश्चित करें। सड़क के दोनों और पेड़ों की छंटाई की जाए। एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि अगर राजमार्ग पर किसी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1033 पर सहायता ले सकता है। इतना ही नहीं अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाए तब भी वह इस नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

