हिसार : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सांकेतिक भूख हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सांकेतिक भूख हड़ताल


बिजली निगमों में ऑनलाइन ट्रांसफर नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे : अनिल वर्मा

हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान

हिसार यूनिट नंबर 1 की सभी सब यूनिटों में मंगलवार काे ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सांकेतिक

भूख हड़ताल कर रोष प्रदर्शन किया और बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भूख हड़ताल

की अध्यक्षता सिटी सब यूनिट हिसार के प्रधान सुरेंद्र फौजी ने की जबकि मंच संचालन सब

यूनिट सचिव अंकित पूनिया ने किया। मॉडल टाउन सब यूनिट में सुशील ने अध्यक्षता व जगदीश

बागड़ी ने संचालन किया। टीएंडएस सब यूनिट में नवीन ने अध्यक्षता की व विनोद सैनी ने

संचालन किया।

सांकेतिक भूख हड़ताल के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान

सुरेश रोहिल्ला, यूनिट सचिव अनिल वर्मा, राज्य कमेटी सदस्य अशोक सैनी, दिलबाग व दलीप

सोनी ने मंगलवार काे कहा कि यदि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर कर्मचारियों की आपत्तियों को गंभीरता

से नहीं लिया गया, तो यूनियन को भविष्य में और बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना

पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से फाल्ट व दुर्घटनाओं की संभावनाएं

बढ़ेंगी, जिसकी कीमत कर्मचारियों को अपनी जान तक जोखिम में डालकर चुकानी पड़ सकती है।

यूनियन नेताओं ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस पॉलिसी को तुरंत प्रभाव

से रद्द किया जाए, क्योंकि बिजली निगम एक अत्यंत तकनीकी विभाग है, जिसे समझने के लिए

कर्मचारियों को वर्षों के अनुभव की आवश्यकता होती है। इस सांकेतिक भूख हड़ताल व प्रदर्शन को तिलोक शर्मा, प्रताप, रमेश बूरा, प्रदीप,

संदीप सिवाच, नरेश वर्मा, ओमप्रकाश, अमित मोर, राकेश, रणबीर, सुनीति, कविता व प्रतीक्षा

सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story