सीबीएसई की तैराकी प्रतियोगिता में जीडी गोयनका के विद्यार्थियों की बादशाहत कायम

WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई की तैराकी प्रतियोगिता में जीडी गोयनका के विद्यार्थियों की बादशाहत कायम


झज्जर, 22 सितंबर (हि.स.)। बहादुरगढ के एचएल सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित उत्तरी जोन तैराकी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दस गोल्ड, नौ सिल्वर, आठ कांस्य पदक के साथ ओवर ऑल उपविजेता की ट्राफी अपने नाम की। यह प्रतियोगिता पंजाब के पठानकोट शहर में अठारह सितंबर से इक्कीस सितंबर के मध्य आयोजित की गई।प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत कायम करते हुए स्कूल खिलाड़ी दक्ष फोगाट, रोहित लाठर, पूर्वी सहरावत, नितिन, जयवर्धन, मोहिनी, भाविका, शोभित गिल, दिव्यांशु, शताक्षी ने 50मीटर, 100मीटर, 200मीटर व 400मीटर में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक अर्जित करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के इस अद्भुत प्रदर्शन से जहॉंहूँ एक तरफ अभिभावकों को आनंद की अनुभूति हुई तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन ने भी अपने होनहार खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्या ने इस अनूठी उपलब्धि को उनके भविष्य निर्माण में महत्त्वपूर्ण आधार करार दिया। वहीं स्कूल निदेशिका शैलजा जून विजेता खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी अभिभूत नजर आई | उन्होंने स्कूल कोच के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की कामना की। अपने वक्तव्य को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के लिए सिर्फ बौद्धिक विकास का ही माध्यम नहीं अपितु शारीरिक विकास को भी सुनिश्चित करने का महत्त्वपूर्ण आधार है इसलिए वे स्वयं इसके लिए हमेशा कृत संकल्पित है कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाए व उन्हें आगे बढ़ने का उचित मार्ग प्रदान किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story