सोनीपत: जीत की तरह ऐतिहासिक हाेगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समाराेह

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जीत की तरह ऐतिहासिक हाेगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समाराेह


सोनीपत: जीत की तरह ऐतिहासिक हाेगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समाराेह


सोनीपत, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उसी तरह से मुख्यमंत्री नायब सैनी का शपथ ग्रहण समाराेह भी ऐतिहासिक हाेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

बड़ौली ने शनिवार को सेक्टर-15 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित

पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने हरियाणा में तीसरी

बार भाजपा सरकार बनने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार जनता

की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों

को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान के लिए धर्म और सच्चाई के मार्ग

पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनावी संकल्प पत्र

में किए गए सभी वादों को पूरा किया है। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों से

सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया और योग्यता के आधार पर दो लाख से अधिक

युवाओं को रोजगार प्रदान किया। वर्ष 2024 के चुनावी संकल्प पत्र को भी लक्ष्य बनाकर

पूरा किया जाएगा। बड़ौली ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और हरियाणा में

तीसरी बार सरकार बनाने का श्रेय उन्हें दिया। तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर प्रदेशाध्यक्ष

मोहनलाल बड़ौली ने जताया प्रदेश की जनता का आभार जताया है। इस मौके पर सोनीपत से विधायक

निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, माईराम कौशिक,

जिला महामंत्री नवीन मंगला, निशांत छौक्कर, आजाद नेहरा आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story