गुरुग्राम: स्वास्तिक फाउंडेशन ने सामूहिक विवाह समारोह में ब्याही 16 बेटियां
-हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सभी जोड़ों की कराई गई शादी
-उपहार स्वरूप घरेलू जरूरत का सामान भी शादी में दिया
गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। बाबा प्रकाशपुरी के परमशिष्य रवि पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से हर साल की तरह इस बार भी स्वास्तिक फाउंडेशन ने गरीब तबके की 16 कन्याओं का सामूहिक विवाह करके उन्हें भावुकता से विदाई दी। रवि पुरी जी महाराज ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। अपनी बहन-बेटियों की शादी की तरह से ही फाउंडेशन के सदस्यों ने इन कन्याओं के विवाह में अपनी भूमिका निभाई।
विवाह समारोह में एक साथ 16 दूल्हों की बारात जब निकली तो हर कोई देखता रह गया। इससे पहले 17 मार्च 2023 को संस्था ने 12 बेटियों का सामूहिक विवाह किया था। संस्था की ओर से सभी बेटियों को नवजीवन प्रारम्भ करने हेतु घरेलू जरूरत का सामान भी दिया गया। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से यहां ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। करीब दो महीने से स्वास्तिक की कार्यकारिणी और सदस्य इस समारोह की तैयारियों में जुटे हुए थे। फाउंडेशन ने हर वर-वधू के दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें विवाह के लिए पंजीकृत किया। स्वास्तिक फाउंडेशन के संरक्षक सुमेर सिंह तंवर, चेयरमैन लखन अरोड़ा के मुताबिक इस सामूहिक विवाह समारोह में सुबह 11 बजे सभी 16 दुल्हे घोडिय़ों पर सवार हुए और बैंड-बाजे के साथ उनकी बारात निकाली गई। मंच पर भागवत कथा वाचक दास मोहित व्यास ने मंत्रोच्चारण किया और सभी जोड़ों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। इसके बाद जयमाला का भव्य कार्यक्रम हुआ। करीब सभी जोड़ों के पुरोहितों द्वारा अलग-अलग मंडप में फेरे कराए गए और फिर भावुकता से विदाई की गई।
परिणय सूत्र में बंधे ये जोड़े
सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले पूजा संग फौजी, कागज संग राजेश, फुलेश्वरी संग दीपक, भावना संग मुकेश, संगीता संतोष संग दीपक, निशा संंग पंकज, चाहना बसोर संग अरविंद, नैना संग विकास, पुष्पा संग संतोष, हेमलता संग संदीप, काजल संग विष्णु, हिना संग अर्जुन, वंदना संग प्रिंस, कशिश संग विक्रम, कोमल संग कुलदीप व प्रीति संग दीपक शामिल रहे।
समारोह में पहुंचे अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में भाजपा के संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल, कांग्रेस नेता वर्धन यादव, भाजपा नेता जीएल शर्मा, पिन्टू त्यागी, हरविंद कोहली, अभय जैन एडवोकेट, हेमंत वशिष्ठ, अश्विनी शर्मा, एडवोकेट पंकज, शिक्षाविद् अशोक दिवाकर, कांग्रेस नेता रोहताश बेदी, राजीव मित्तल, हरि गोयल, जितेंद्र भल्ला, रोहित पानू समेत काफी अतिथियों ने शिरकत की।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।