हिसार : पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में अमेरिका की चुप्पी खतरनाक : सहजानंद
हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। वल्र्ड क्लाइमेट चेंज के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती ने इजराइल-ईरान की संभावित जंग में तेल कुओं को निशाना बनाए जाने पर अमेरिकी चुप्पी पर हैरानी जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ईरान के तेल ठिकानों को इसराइल निशाना बना सकता है और इस संभावित हमले पर चर्चा भी हुई है। बाइडन से पूछा गया कि गया था कि अमेरिका ईरान के तेल ठिकानों पर इसराइली हमले का समर्थन करेगा या नहीं तो उनका जवाब था कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं।
स्वामी सहजानंद ने रविवार को कहा कि इजराइल बेशक इरान को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए उसके तेल कुओं को निशाना बनाने की सोच रहा है लेकिन इससे पर्यावरण को कितना नुकसान होगा। इसका अंदाजा होते हुए भी यूरोप के विकसित देशों के साथ अमेरिका की चुप्पी बेहद खतरनाक है। उन्होंने बताया कि अगर एक तेल कुएं में भी आग लग जाए तो इससे एक ही दिन में लाखों बैरल कच्चा तेल नष्ट हो जाता है। ऐसा करना वाहनों में तेल खर्च होने से भी ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा।
तेल के कुएं में आग से निकलने वाले धुएं में कई रसायन जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, कालिख, बेजोपाइरीप, पॉली एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन और डाइऑक्सिन हवा में घुलेंगे जो पहले से प्रदूषित आकाशीय वातावरण और जहरीला बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि ईरान दुनिया में तेल का सातवां सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इजराइल और ईरान के के बीच तनाव के बीच तेल की कीमतों में अभी और बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ईरानी तेल ठिकानों पर दिए गए बयान के बाद से ही कच्चे तेल की कीमतों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।