हिसार : श्री तिरुपति धाम में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : श्री तिरुपति धाम में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव


कार्यक्रम में वृंदावन से तिरुपति धाम पहुंचे स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज

हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री तिरुपति बालाजी धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में हिसार व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। परम पद प्राप्त अनंत विभूषित जगदगुरु त्रिदंडी जीयर स्वामी श्री देवनारायणाचार्य जी महाराज के परम कृपापात्र नवनियुक्त अभिनव उत्तराधिकारी अनंत श्री विभूषित सर्वश्री स्वामी श्री नारायणाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया।

वृंदावन से पहुंचे स्वामी श्री नारायणाचार्य जी महाराज ने गुरुवार को पूरे विधि-विधान से गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत की। उन्होंने परम पद प्राप्त त्रिदंडी जीयर स्वामी जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत गुरु महिमा के बारे में विस्तार से बताया। स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज ने कहा कि गुरु का सम्मान करते हुए उसके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को स्वामी श्री नारायणाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से प्रवचन सुनने का भी अवसर मिला। श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर के दर्शन करके पूजा व आराधना की और मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला व श्री पुष्करणी के भी दर्शन किए। तिरुपति धाम में स्थापित श्रीनिवास गोशाला में पहुंचकर भक्तों ने गोसेवा करके पुण्यलाभ कमाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Share this story