हिसार: धार्मिक व सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहन दे रहा स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम: स्वामी कृष्णानंद
स्वामी कृष्णानंद ने बैठक करके दीप्तानंद अवधूत आश्रम के कार्यों पर विस्तार से की चर्चा
हिसार, 20 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम के संचालक स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा है कि स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां समय-समय पर विभिन्न उत्सव, त्योहार व विशेष दिवस धूमधाम से मनाए जाते हैं, यहां पर समाज हित से जुड़े आयोजन भी निरंतर किए जाते हैं। वे शनिवार को आश्रम में बैठक को संंबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन धार्मिक कार्यक्रमों व सामाजिक आयोजनों में गांव खरड़ अलीपुर व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस बैठक में स्वामी अमृतानंद जी महाराज व स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि युवाओं के मार्गदर्शन व स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करने में भी खरड़ अलीपुर का यह आश्रम अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी सोच के तहत भारत सरकार के उपक्रम पर्यटन मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कौशल सेंटर द्वारा स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में होटल मैनेजमेंट का निशुल्क कोर्स शुरू किया गया है। हुनर से रोजगार तक के नाम से संचालित किए जा रहे इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने वाले विद्यार्थियों को फ्री ट्रेनिंग, प्रोत्साहन राशि व भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम के संचालक स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं व योग्यता की कमी नहीं है। गांव के युवाओं को केवल सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव के युवा जब आगे बढ़ेंगे तो समूचे गांव को इसका लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।