गुरुग्राम विवि में लगाया गया एक दिवसीय स्वदेशी मुदिता मेला
-स्वदेशी मुदिता मेले में कुलपति ने साधा बैलून पर निशाना
-छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा ने सभी का मन मोहा
गुरुग्राम, 30 नवम्बर (हि.स.)। विद्याथियों में छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को गुरुग्राम विवि में एक दिवसीय स्वदेशी मुदिता मेला आयोजित किया गया। यह मेला डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक पॉलिसी की ओर से लगाया गया। मेले का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने गन से बैलून पर निशाना भी साधा।
विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। एक दिवसीय स्वदेशी मेले में गुरुग्राम जिले से आए व्यवसायियों ने 20 से अधिक स्टॉल लगाए। सभी स्टॉल पर बिक्री के लिए स्वदेशी सामान जैसे कि कपड़े, रेशम की साड़ी, ड्रेस मैटेरियल, कुर्ते, जैकेट, खाने पीने का सामान, बेडशीट, कालीन, रसायन मुक्त शैंपू, शहद, धूप अगरबत्ती, मेहंदी अन्य घरेलू सामान और साथ ही उत्कृष्ट कला और हस्तशिल्प आदि उपलब्ध रहे। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी हुई। इसमें 100 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीपिका ने पहला, दमन और ऋतू ने दूसरा, प्रिया और रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंजलि शर्मा ने पहला स्थान, जतिन ने दूसरा स्थान एवं तन्नू यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अतिथियों ने सभी विजेता छात्रों को नगद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अन्नपूर्णा ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रो. सुभाष कुंडू, डॉ. गायत्री रैना, डॉ. रेखा परमार, कुलदीप, डॉ. दीपशिखा, डॉ. मोनिका, डॉ. नेहा, श्याम्भवी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।