कैथल: पार्क में मिला संदिग्ध भ्रूण, टहलने आए लोगों ने आवारा कुत्तों से बचाया

कैथल: पार्क में मिला संदिग्ध भ्रूण, टहलने आए लोगों ने आवारा कुत्तों से बचाया
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पार्क में मिला संदिग्ध भ्रूण, टहलने आए लोगों ने आवारा कुत्तों से बचाया


कैथल: पार्क में मिला संदिग्ध भ्रूण, टहलने आए लोगों ने आवारा कुत्तों से बचाया


डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया, पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लेकर शुरू की जांच

कैथल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह 8 बजे सेक्टर- 19 व 20 के ताऊ देवीलाल पार्क में एक संदिग्ध भ्रूण मिला है। जिसे आवारा कुत्ते उठा कर ले जा रहे थे। सैर करने आए लोगों ने भ्रूण को कुत्तों से बचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार सुबह जब लोग हुडा सेक्टर-19-20 के पार्क में सैर करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि पॉलिथीन में बंधी हुई किसी चीज को कुत्ते उठा कर ले जा रहे हैं। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो लगा कि उसमें संदिग्ध भ्रूण है। कुत्तों को भगा कर लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया। अभी तक पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह भ्रूण किसका है और किसने उसे फेंका है। जिसे डॉक्टरी जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। डायल112 के एएसआई बलवान ने बताया कि सुबह के समय एक संदिग्ध भ्रूण मिला है। संदिग्ध भ्रूण को जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story