सोनीपत: विवाहिता की संदिग्ध मौत दहेज हत्या का चार पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विवाहिता की संदिग्ध मौत दहेज हत्या का चार पर केस दर्ज


सोनीपत, 22 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा में खरखौदा-सांपला मार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे, विवाहिता

मनीषा पत्नी मोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मनीषा के गले में फंदा

लगा हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और एफएसएल टीम को बुलाकर

फिंगरप्रिंट्स लिए गए।

थाना प्रभारी अंकित कुमार के अनुसार, गुरुवार को शव का पंचनामा

करके पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मृत्यु के

वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, मनीषा के भाई मनीष के बयान के आधार पर पुलिस ने सास,

ससुर, ननद और पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। मनीष ने आरोप लगाया है

कि उसकी बहन की हत्या एक सोची-समझी योजना के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि मनीषा को

दहेज के लिए पहले भी प्रताड़ित किया जाता रहा है। मनीषा की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे

हैं। मोहित का परिवार रोहना से आकर खरखौदा-सांपला मार्ग पर रह रहा था। पुलिस फिलहाल

मामले की गहन जांच कर रही है और एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story