फतेहाबाद में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाक एयरलाइंस का छपा है लोगो

फतेहाबाद में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाक एयरलाइंस का छपा है लोगो
WhatsApp Channel Join Now


फतेहाबाद में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाक एयरलाइंस का छपा है लोगो


फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले में पाकिस्तान एयरलाइन्स के लोगो छपे जहाजनुमा गुब्बारों का मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे के भट्टू के गांव खाबड़ा कलां के समीप प्रेम नगर ढाणी में एक खेत में जहाजनुमा संदिग्ध गुब्बारा मिला है। ग्रामीणों की सूचना डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे के गांव खाबड़ा कलां के समीप प्रेम नगर ढाणी के किसान कृष्ण कुमार के गेहूं के खेत में एक हवाई जहाजनुमा एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो व पाकिस्तान के झंडे का निशान अंकित है। गुब्बारा मिलने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इससे पहले भी मिल चुके हैं ऐसे गुब्बारे

इससे पहले 19 दिसंबर को गांव शेखुपुर दड़ौली और उससे पहले 2 नवंबर को गांव भूथन कलां में भी ऐसा ही गुब्बारे मिले थे। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। ऐसे गुब्बारे सिरसा में भी मिल चुके हैं। ऐसे गुब्बारे कहां से आ रहे हैं, यह जांच का विषय है। पुलिस और कुछ ग्रामीण इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story