सोनीपत: टोना करने का शक हुआ ताे मां-बेटे को पीटा, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: टोना करने का शक हुआ ताे मां-बेटे को पीटा, केस दर्ज


सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बनवासा में टोना टोटका करने का शक हुआ तो कुछ लाेगाें ने मां व बेटे की

पिटाई कर दी। हल्ला सुनकर लोग आए तो हमलावर भाग गए। थाना बरोदा पुलिस ने महिला के बेटे

की शिकायत पर कई व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोहाना

के गांव बनवासा निवासी सोमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी माता लक्ष्मी देवी

गांव में एक दुकान से सामान लेकर घर वापिस जा रही थी। वह भी अपनी मां के पीछे-पीछे

था। जब उसकी मां लाइब्रेरी के पास पहुंची तो वहां पर आजाद, उसकी पत्नी लक्ष्मी व आजाद

की बेटी ने उसको घेरा और पीटा। आजाद ने तेजधार हथियार से उसकी मां पर वार किया। मां- बेटी ने भी उसकी मां पर लात घूंसे मारे। जब वह अपनी मां को छुड़वाने लगा तो आजाद ने

उसके माथे पर तेजधार हथियार से वार किया। शोर सुनकर गांव के लोग आए तो आजाद व उसके

परिजन उनको जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया

गया। थाना

बरोदा के एसआई जगबीर ने बताया कि थाना में सूचना मिली थी कि बनवासा गांव में सोमवीर

व उसकी मां लक्ष्मी के साथ मारपीट की गई है। दोनों को गोहाना के सिविल अस्पताल में

दाखिल कराया गया है। इसको लेकर सोमवीर ने शिकायत दी है। पुलिस ने विभिन्न के अंतर्गत

केस दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story