हिसार : आईआईएम कैट में सूर्यांश ने लहराया परचम

हिसार : आईआईएम कैट में सूर्यांश ने लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आईआईएम कैट में सूर्यांश ने लहराया परचम


हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। आईआईएम ने कैट 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस निवासी सूर्यांश गोदारा ने 99.88 प्रतिशत अंक लेकर परचम लहराया है।

देश भर के 3.3 लाख उम्मीदवारों में से शानदार प्रदर्शन करके सूर्यांश ने माता सोनल बिश्नोई व पिता डॉ. अशोक कुमार गोदारा का नाम रोशन किया है। सूर्यांश आईआईटी बॉम्बे से बीटेक स्नातक हैं और प्रतिष्ठित शीर्ष आईआईएम से एमबीए पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। सूर्यांश की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रशंसकों ने डॉ. अशोक गोदारा व माता सोनल बिश्नोई को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story