चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार हिसार आएंगे सूर्यकांत

WhatsApp Channel Join Now
चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार हिसार आएंगे सूर्यकांत


नारनौंद में करेंगे अदालत का उद्घाटन, पैतृक गांव गांव पेटवाड़ में होगा भव्य

स्वागत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

हिसार, 03 जनवरी (हि.स.)। देश के चीफ जस्टिस सूर्यकांत 10 जनवरी को नारनौंद

में अदालत का शुभारंभ करेंगे और नई कोर्ट परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। उसके बाद उनके

पैतृक गांव पेटवाड़ के खेल स्टेडियम ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

साथ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके लिए प्रशासन

द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन और एसडीएम विकास यादव

ने शनिवार को गांव तैयारी को लेकर जायजा लिया।

देश के चीफ जस्टिस बनने के बाद सूर्यकांत पहली बार नारनौंद आ रहे हैं। इस क्षेत्र

के लोगों की मांग थी कि नारनौंद में कोर्ट बनाया जाए। इसको लेकर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों

ने उनके सामने मांग रखी थी। लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। आगामी 10 जनवरी को

चीफ जस्टिस सूर्यकांत नारनौंद में अदालत का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद उपमंडल परिसर

के पीछे ही नई कोर्ट परिसर बनाने के लिए आधारशिला रखेंगे। फिर बार एसोसिएशन के सदस्यों

से रूबरू होंगे। उसके बाद चीफ जस्टिस अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में जाएंगे गांव के खेल स्टेडियम

में ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। फिर वो अपने घर भी जाएंगे। फिलहाल

गांव उनके बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत अपने परिवार सहित रहते हैं।

करीब एक सप्ताह पहले ग्रामीणों की सामूहिक पंचायत हुई थी जिसमें फैसला लिया

गया कि गांव के बुर्जुगों द्वारा उनका मान सम्मान किया जाएगा। इतनी बड़ी पदवी पर पहुंचने

वाले गांव के वह पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम

रोशन किया है। सभी ग्रामीण उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गांव में उनको देशी

खाना खिलाया जाएगा इसके लिए सूची बनाई जा रही हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह

ने शनिवार काे बताया कि पूरे गांव की तरफ से सामूहिक स्वागत गांव के स्टेडियम में किया जाएगा।

ग्राम पंचायत द्वारा गांव की साफ सफाई करवाई जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story