कैथल: श्री राम जन्मभूमि भंडारा समिति की शोभायात्रा का सुरजेवाला ने किसान भवन में किया स्वागत

कैथल: श्री राम जन्मभूमि भंडारा समिति की शोभायात्रा का सुरजेवाला ने किसान भवन में किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: श्री राम जन्मभूमि भंडारा समिति की शोभायात्रा का सुरजेवाला ने किसान भवन में किया स्वागत


कैथल: श्री राम जन्मभूमि भंडारा समिति की शोभायात्रा का सुरजेवाला ने किसान भवन में किया स्वागत


सेवा के लिए अयोध्या जाने वाले लोगों के साथ उत्सव का हिस्सा बनना उनका भी फर्ज: सुदीप सुरजेवाला

शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलेबी के साथ करवाया नाश्ता

कैथल,15 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति की ओर से अयोध्या में लगाए जाने वाले भंडारे की शोभायात्रा का सोमवार को किसान भवन पहुंचने पर रणदीप सुरजेवाला के भाई सुदीप सुरजेवाला ने स्वागत किया। संतों को फूलमाला पहनकर आशीर्वाद लिया। समिति के संयोजक रामजी सैनी व श्रद्धांलुओं की कैथल से अयोध्या के निकली यात्रा का ढाण्ड रोड़ स्थित किसान भवन पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला व कांग्रेस के साथियों ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच स्वागत किया।

सुरजेवाला की ओर से शोभायात्रा के साथ अयोध्या जा रहे सभी श्रद्धालुओं को जलेबी वह चाय पकौड़े का नाश्ता करवाया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल व हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि हमारे साथी रामजी सैनी व श्री राम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति को अयोध्या में 2 महीने तक भंडारा आयोजन करने का निमंत्रण मिला। आज सभी साथी उस सेवा को करने के लिए कैथल से रवाना हुए हैं तो हमारा भी फ़र्ज बनता है कि हम भी अपनी तरफ से इस उत्सव का हिस्सा बनें। भगवान राम राम त्याग हैं, राम बलिदान है, राम सत्य है, आस्था हैं, राम कण कण में है। भगवान राम ने हमेशा मानवता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कभी ऊंच नीच का भेद नहीं किया। धरती पर जन्मे हर व्यक्ति को एक ही माला में पिरोने का काम किया है। हम भगवान राम से कामना करते हैं कि कैथल व हरियाणा के हर नागरिक पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस अवसर पर रामनिवास मित्तल, बहादुर सैनी, रोशन पाडला, सुरेन्द्र रांझा, पीएल भारद्वाज, सुशीला शर्मा, बालकू राम, जयपाल शर्मा, दर्शन खनौदा, शमशेर फ़ौजी, मोहन शर्मा पार्षद, महेश गोगिया, रामफल नौच, रघुबीर रंगा, गुरदेव मलिक खुराना सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story