कैथल: नामांकन से पहले जनसभा कर सुरजेवाला ने दिखाई ताकत, गुरुवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नामांकन से पहले जनसभा कर सुरजेवाला ने दिखाई ताकत, गुरुवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल


कैथल: नामांकन से पहले जनसभा कर सुरजेवाला ने दिखाई ताकत, गुरुवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल


कैथल, 11 सितंबर (हि.स.)। नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले बुधवार को रणदीप सुरजेवाला ने भाई उदय संघ के किले में एक बड़ी जनसभा करके अपनी ताकत दिखाई। सुरजेवाला गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जनसभा में बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की जनता का प्यार और आशीर्वाद सुरजेवाला परिवार के साथ रहा है। यहां के लोगों ने अच्छे बुरे समय में उसे ताकत दी है। वह वादा करते है कि जहां कैथल के लोगों का पसीना बहेगा वहां तरक्की और विकास के रास्ते बना दूंगा।

उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में कैथल क़ो एक मंदिर की तरह सजाया है। मेरे पिता जी कहते थे कि घर में मंदिर मत बनाना क्योंकि यह शहर तेरा मंदिर है और इसके बसिंदे भगवान का रूप हैं, इसलिए मैं इस कैथल क़ो मंदिर की तरह मानता हूँ, इसलिए इस शहर क़ो हर तरीके से हमने सजाया भी और संवारा भी। आज कैथल क़ो भाजपा द्वारा तहस नहस कर दिया है। हमें बड़ा दुःख होता है जब आज कैथल की इस दुर्गति क़ो देखता हूँ। मेरा वचन है कैथल की इस खोई हुई खूबसूरती क़ो आपके आशीर्वाद से फिर से एक नई पहचान दी जाएगी, जैसा आदित्य ने कहा इस कैथल क़ो हरियाणा व देश में शाइनिंग सिटी बनाया जाएगा।

दादा और पिता के रास्ते पर चलकर करेंगे कैथल की तरक्की: आदित्य सुरजेवाला

आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि मेरे दादा स्व. शमशेर सुरजेवाला, पिता रणदीप सुरजेवाला के दिखाए मार्ग पर तरक्की व विकास के रास्ते स्थापित करेंगे। कैथल क़ो हरियाणा व देश में शाइनिंग स्टार सिटी बनाएंगे। भाजपा ने 10 साल में कैथल की दुर्गति कर दी है। मेरे दादा, मेरे पिताजी ने इस शहर क़ो एक मंदिर की तरह सजाया व संवारा था, फिर से कैथल क़ो सजाया जाएगा व संवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोगों की मुश्किल, कैथल की दुर्गति, बढ़ रही बेरोजगारी, अधूरे पड़े प्रोजेक्ट क़ो फिर से संवारने का चुनाव है। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ रही है। हमें एक नए जोश के साथ इस चुनाव क़ो जितना है और कैथल क़ो एक बेहतरीन शाइनिंग सिटी तैयार करना है। क्योंकि हम काम की राजनीति करते हैं और भाजपा के लोग जात पात की राजनीति करते हैं। आपका आशीर्वाद, आपका प्यार और आपकी मार्गदर्शिता ही हमारी ताकत हैं, हमारी ऊर्जा व हिम्मत है।

नामांकन पर सस्पेंस: बाप बेटा में से कौन लड़ेगा चुनाव

बुधवार को भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जनसभा के दौरान लोगों में इस बात को लेकर सस्पेंस बना रहा की आदित्य सुरजेवाला या रणदीप सुरजेवाला में से कौन चुनाव लड़ेगा। रणदीप सुरजेवाला ने अभी साफ तौर पर लोगों के सामने नहीं रखा है। प्रश्न पूछने पर वह कहते हैं कि चुनाव लड़ना उनके बस में नहीं है। जैसा हाई कमान का आदेश होगा वह उसका पालन करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने लोगों को कभी नहीं बताया कि वे चुनाव लड़ेंगे या उनका बेटा आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ेगा। बुधवार को भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जनसभा में रणदीप सुरजेवाला से पहले मंच पर आदित्य सुरजेवाला को बोलने का मौका दिया गया और उन्होंने एक उम्मीदवार की तरह ही अपने तेवर दिखाये। इससे क्या लगाए जा रहे हैं कि गुरुवार को कांग्रेस का टिकट आदित्य सुरजेवाला को ही मिलेगा और वह ही चुनाव लड़ेगा। फिलहाल चुनाव लड़ने की बात अभी सस्पेंस ही बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story