हिसार: गांधीवादी विचारक सुरेश राठी को सर्वोदय सम्मान से नवाजा
गांधी अध्ययन केंद्र सर्वोदय भवन में कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। यहां के सर्वोदय भवन में आयोजित कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक सुरेश राठी को सर्वोदय सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गांधी अध्ययन केंद्र सर्वोदय भवन में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आईजे नाहल ने मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर ने की। आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राठी को सर्वोदय सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा 15 युवाओं को गांवों में स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, तालाब स्वच्छता, पौधरोपण कार्यक्रमों के आधार पर सुरेश कुमार कालीरावण, बलवान खासा महाजन, सोनिया सातरोड, काजल हरिता, पूजा बरवाला, हरीश कवांरी, पवन कल्लर भैणी, पवन सदलपुर, रोशन ढाणी मोहब्बतपुर, सोनू तलवंडी राणा, विकास नाडा, जयभगवान पाली को सेवा सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि आईजे नाहल ने कहा कि ये ऐसा अवसर है जब हम गांधी जी के जीवन को जानें और उनके बताए रास्ते का अपने जीवन में उतारने के प्रयास करें। युवाओं को जीवन में गांधी जी के ग्यारह व्रतों को अपनाना चाहिए जिससे युवाओं में आत्मबल पैदा हो सके। नाहल ने युवाओं को संदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को कार्य करने की जरूरत हैं।
कार्यक्रम में सर्वोदय सम्मान से नवाजे गए सुरेश राठी ने कहा कि गांधी जी के जीवन से युवाओं को मेहनत, ईमानदारी, सच्चाई तथा सादगी की शिक्षा लेनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मवीर ने उपस्थित लोगों को गांधी जी के जीवन से संबंधी घटनाओं का जिक्र किया और युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सतपाल शर्मा ने किया तथा किरतान से आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रवीण कोहली, ब्लॉक समिति सदस्य महेंद्र सिंह, बनी सिंह, बनवारी लाल उपस्थिति थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।