सोनीपत: व्यापारियों के सच्चे साथी सुरेंद्र पंवार: समीक्षा पंवार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: व्यापारियों के सच्चे साथी सुरेंद्र पंवार: समीक्षा पंवार


सोनीपत, 21 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू

और समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कहा कि सुरेंद्र पंवार हमेशा व्यापारियों के साथ कंधे

से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। आज आपके सामने भी मौका आया 5 अक्टूबर को अपना वोट के

रुप में आशीर्वाद दीजिएगा।

उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों की समस्याओं को समझा और

जब भी किसी पर संकट आया, तो उनकी मदद की। समीक्षा पंवार कच्चे क्वार्टर में आयोजित

जनसभा में कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील कर रही थीं। शनिवार को समीक्षा पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी भी

सोनीपत के व्यापारियों की समस्याओं को नहीं समझा। जब भी कोई विपत्ति आई, सुरेंद्र पंवार

ने व्यक्तिगत तौर पर व्यापारियों की मदद की। इसी कारण आज जनसभा में बड़ी संख्या में

व्यापारी और दुकानदार मौजूद थे। कांग्रेस सरकार के दौरान व्यापारी और दुकानदार सुरक्षित

महसूस करते थे, लेकिन भाजपा सरकार के तहत आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार उन्हें

रोकने में विफल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार में सभी वर्गों

का कल्याण होगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

कमल दिवान, रवि परुथी, पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, कमल हसीजा,

रमेश बजाज, राकेश चौपड़ा, प्रदीप गौतम, अशोक चौपड़ा, पंकज, अनुज जैन, मेघा दिवान, हंसराज,

अशोक, जगमोहन, प्रिंस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story