सूरजकुंड मेले में पर्यटकों को खूब भा रहा गोहाना का जलेबा

सूरजकुंड मेले में पर्यटकों को खूब भा रहा गोहाना का जलेबा
WhatsApp Channel Join Now
सूरजकुंड मेले में पर्यटकों को खूब भा रहा गोहाना का जलेबा


सूरजकुंड मेले में पर्यटकों को खूब भा रहा गोहाना का जलेबा


फरीदाबाद, 17 फरवरी (हि.स.)। 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में पर्यटकों को गोहाना का जलेबा खूब भा रहा है। गोहाना के मातुराम हलवाई जो कि विश्व में देशी घी से बनाई जाने वाली जलेबी अथवा जलेबा के लिए प्रसिद्ध हैं, की स्टॉल यहां लगी है। 37 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में बड़ी चौपाल के नजदीक व मीडिया सेंटर के नीचे फूड-कोर्ट की स्टॉल नंबर-203 पर देशी और विदेशी पर्यटक जी भर कर जलेबा का आनंद उठा रहे हैं।

मातुराम ने बताया कि गोहाना का जलेबा 250 ग्राम वजन का तैयार होता है, जो कि एक आदमी के मुश्किल से खा पाताहै। वहीं 1 किलोग्राम में चार जलेबा के पीस ही आते हैं। यह जलेबा 400 रुपए प्रति किलोग्राम तथा 100 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मिल रहा है। यहां सुबह 10.30 से शाम 8.00 बजे तक जलेबा खाने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story