फरीदाबाद: मेले में रूपा भंसाली जोधपुर से लेकर आए हैं हैंड मेड बैग

फरीदाबाद: मेले में रूपा भंसाली जोधपुर से लेकर आए हैं हैंड मेड बैग
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: मेले में रूपा भंसाली जोधपुर से लेकर आए हैं हैंड मेड बैग


फरीदाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में चल रहे 37वें अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में इस बार मिनिस्टरी ऑफ टैक्सटाईल्स के माध्यम से जोधपुर की रूपा भंसाली कम्पनी द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के हैंडमेड हैंड बैग मेला ग्राऊंड की शोभा बढाने के साथ-साथ मेले में घुमने आने वाले नागरिकों को भी बहुत भा रहे हैं।

सूरजकुुंड मेले की स्टॉल नम्बर 624 पर रूपा भंसाली कम्पनी की ओर से आए सुवेन्दु घोष ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा छोटे-बड़े साइज के हैंड बैग तैयार किए जाते हैं। जिनकी कीमत 100 रुपए से 400 रूपए तक तय की गई है। इन बैगों की सिलाई का काम मशीनों द्वारा किया जाता है और इन पर हाथ की कढ़ाई का काम किया गया है। मेला ग्राऊंड में यह स्टाल गेट नम्बर एक से छोटी चौपाल की ओर लगाई गई है। इसी प्रकार स्टाल नम्बर 626 पर पाल हस्तशिल्प कोलकाता द्वारा तैयार किए गए हैंड बैग की स्टाल लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story