फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में रमेश राठी के झूले बने आकर्षण का केंद्र
फरीदाबाद, 8 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में इस बार रमेश राठी बच्चों के लिए 20 प्रकार के मनमोहक झूले लेकर आए हैं। उनके झूलों में इस बार मनोरंजन के लिए मारूति सर्कस को शामिल किया गया है।
मारूति सर्कस में कार सवार द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं,जो बच्चों के साथ-साथ नौजवानों और बुर्जुर्गों को भी बहुत भा रहा है। मेला घूमने आए लोग मेला ग्राऊंड के गेट नम्बर एक के पास लगाए गए झूलों में मारूति सर्कस के अलावा सलमेवा, रेन्जर, बे्रक डांस झूला, कोलम्बस झूला, ड्रेगन, जहाज, नैनो, छोटा कोलम्बस, ईलैक्ट्रिक कार, तीरा, छोटी ट्रेन, जहाज व चांद तारा की भी सवारी कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।