फरीदाबाद: पर्यटकों को आकर्षित कर रही विकसित भारत 100 डे चैलेंज लॉन्ज

फरीदाबाद: पर्यटकों को आकर्षित कर रही विकसित भारत 100 डे चैलेंज लॉन्ज
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पर्यटकों को आकर्षित कर रही विकसित भारत 100 डे चैलेंज लॉन्ज


फरीदाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में चल रहे 37वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चलाई गई मुहिम में पर्यटक भी सहभागी बन रहे हैं। मेला परिसर में पार्टनर स्टेट गुजरात पैवेलियन में विकसित भारत एम्बेसडर स्टॉल पर्यटकों को खूब लुभा रही है।

मेले में लगाई गई इस स्टॉल पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी प्वाइंट, सेल्फी बूथ के अलावा हमारा ऐप नमो ऐप से जुड़कर देश को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया है। इस बार मेले में थीम स्टेट गुजरात में गुजरात की खुशबू नाम से प्रसिद्ध पैविलियन में विकसित भारत लांज में एक ऐसी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर कोई भी व्यक्ति पीएम मोदी से मिला हो और वह भूल गय हो, तो वह इस स्क्रीन के सामने अपना चेहरा स्कैन करके संबंधित पुरानी फोटो को देख सकता है। नमो ऐप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से विकसित भारत एंबेसडर मॉड्यूल में प्रभावी कार्य करने की 100 दिन की चुनौती को स्वीकार करने का आह्वान किया है।

इसमें विकसित भारत का एंबेसडर बनने, शक्तियों को संयोजित करने, विकास के एजेंडे का प्रसार करने और विकसित भारत के मिशन को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी को दृढ़ इच्छाशक्ति से अपनी ऊर्जा का राष्ट्र हित में सदुपयोग के लिए प्रेरित किया गया है। मेले में आने वाले पर्यटक विकसित भारत एंबेसडर 100 डे चैलेंज नामक इस स्टॉल पर रुचि के साथ विकास के मामले में देश को आगे बढ़ाने वाली योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story